West Bengal : ‘बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने और…’, सीएम ममता बनर्जी का बड़ा दावा

West Bengal : सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में कोई विस्फोट न हो. बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने और हिंसा पैदा करने की साजिश रची जा रही है, जिसे रोकना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल में सांप्रदायिक तनाव नहीं चाहती. पुलिस किसी भी उकसावे वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, लेकिन मैं मीडिया से आग्रह करती हूं कि इसे सनसनीखेज न बनाएं। कृपया जनता को भड़काने से बचें।जल्दी की काली पूजा आने वाली है. पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स को खुफिया जानकारी जुटाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कोई विस्फोट न हो।
‘हिंसा पैदा करने की साजिश’
सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि काली पूजा की तारीख जल्द ही आ रही है। पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स को खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कोई विस्फोट न हो। सांप्रदायिक दंगे भड़काने और हिंसा पैदा करने की साजिश रची जा रही है। इसे रोका जाना चाहिए। बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने और हिंसा पैदा करने की साजिश रची जा रही है, जिसे रोकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी अशांति पैदा करने के लिए उत्सव के माहौल का फायदा न उठाए। जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली से पहले सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। ऐसे वक्त में बयान आया है, जब पश्चिम बंगाल में चक्रवाती दाना आया है।
यह भी पढ़ें : Delhi Police की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस गैंग के सात शूटर्स गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप