By-Election : यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानें किसे उतारा ?

By-Election : यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियांं अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुछ नामों की बात करें तो करहल से अनुजेश यादव को टिकट दिया गया है। खैर से सुरेंद्र दिलेर को उतारा गया है। फूलपुर से दीपक पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बता दें कि शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तारीख है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप