बहराइच हिंसा मामले पर बोले अखिलेश… ‘अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो…’

Akhilesh on Bahraich violence : बहराइच हिंसा मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता. वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी.
‘ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण’
बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई है।
‘यह कहां की न्याय व्यवस्था है?’
उन्होंने कहा अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता. यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?. एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है. यह कहां की न्याय व्यवस्था है?.
कोई पुलिस पर गोलियां चलाएगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी? : राजभर
बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी?. जिंदा या मुर्दा, उन्हें (अपराधियों को) पकड़ना है। अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में. देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : UP : बहराइच हिंसा के 5 आरोपी गिरफ्तार, दो को एनकाउंटर में लगी गोली, नेपाल भागने की फिराक में थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप