
Lucknow News : लखनऊ के मड़ियांव में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बहुत मशक्त के बाद दमकल विभाग और एयरफोर्स की गाड़ियों ने छह घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, किसी को भी जान हानी नहीं हुई है।
बुधवार की सुबह लखनऊ के मड़ियांव में एक और इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे एसी और फ्रिज के कंप्रेसर के फटने से आग ने और विकराल विकराल रूप ले लेया था।
गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक से बढ़ी आग
मौके पर पहुंची 15 दमकल और दो एयर फोर्स की गाड़ियों को लगाता प्रयास करने के बाद करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। यह गोदाम कोलकाता निवासी पुलकित वैद्य ने मड़ियांव में भिठौली क्रॉसिंग के पास ग्रेट ईस्टर्न कंपनी की किराये ली जगह पर बना रखा है। गोदाम में गोदरेज और अन्य कंपनियों के फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी व कूलर रखे थे।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह तकरीबन 10.40 बजे गोदाम में अचानक से आग लग गई। यह आग देखते ही देखते विकराल रूप में बदल गई। हादसे से घबराए लोगों में वहां हड़कंप मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
लोगों का कहना है कि गोदाम में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कंप्रेसर एक के बाद एक फटने लगे। जिससे अगल बगल के लोग दहशत में आ गए। वगां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल को दी। आग को बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ी और दो एयरफोर्स के टैंकर पहुंचे और आग पर करीब छह घंटे में आग बुझा ली गई।
यह भी पढ़ें : Acid Attack Case : छात्रा पर एसिड अटैक, 12 घंटे इलाज न मिलने के कारण हुई मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप