Acid Attack Case : छात्रा पर एसिड अटैक, 12 घंटे इलाज न मिलने के कारण हुई मौत
Acid Attack Case : अमरोहा से एक छात्रा पर एसिड अटऐक करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्रा पर एसिड डालने की वजह से उसकी मौत हो गई। एसिड अटैक के 12 घंटो कर भी नहीं मिला था पीड़िता को इलाज। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और जांच की मांग की गई है।
अमरोहा में थाना रहरा क्षेत्र के गांव पथरा का मामला है, जहां एक छात्रा पर किए एसिड अटैक के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जब इसका पता चला तो आक्रोश में आए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि इस मामले में सही से जांच की जाए।
परिजनों को नहीं पुलिस पर भरोसा
बताया जा रहा है कि एसिट अटैक होने के 12 घंटों तक छात्रा को इलाज नहीं मिला था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है, जांच के दौरान घटना स्थल से पुलिस ने मृतक के अधजले कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस के समझाने पर छात्रा के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि 4 वर्ष पहले छात्रा के ताऊ की हत्या की गई थी, जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। जिसके चलते परिजनों का पुलिस पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। उनकी मांग है कि इस घटना की सही तरीके से कार्रवाई की जाए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे है कि आरोपियों का पता लगा कर उनको सजा दिलाई जाए।
यह भी पढ़ें : Bemetara Post Office : पोस्टमास्टर ने की ठगी, 50 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप