Uttar Pradeshक्राइम

UP : बुजुर्ग का हत्यारा नहीं था कोई भूत… सामने आई इनकी काली करतूत…

Murder case unfold : उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के बांसगांव में कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग की हत्या हुई. वहीं उसकी पत्नी भी घायल हुई. मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पत्नी ने यह कहते हुए मामला रफा-दफा कर दिया कि उसके पति को रात में भूत ने मारा है. हमें कोई शिकायत नहीं करवानी और न ही हमें किसी पर शक है. अब इस वारदात का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

मीडिया में हुई फजीहत तो जागी पुलिस

इस मामले में कमाल की बात यह है कि पुलिस ने भी अपनी तरफ से शुरुआत में मामले की छानबीन की कोशिश नहीं की. लेकिन जब मीडिया में पुलिस की फजीहत हुई तो पुलिस एक्टिव मोड में आई. मृतक की पत्नी से आवेदन लिया और मामले की जांच शुरू हुई.

बांसगांव के एक गांव की घटना

दरअसल बांसगांव के मोहन-बैदौली गांव में रहने वाले रामकिशन की हत्या हुई थी. रामकिशन के दो बेटे हैं और पत्नी का नाम करमदानी है. बताया गया कि रामकिशन अपने जायदाद में से अपने बड़े बेटे को तो हिस्सा देना चाहते थे लेकिन छोटे बेटे को नहीं. इस मामले में आए दिन घर में क्लेश होता था. कई बार मारपीट भी होती. करमदानी अपने छोटे बेटे का पक्ष लेती.

छोटे बेटे से हुआ था विवाद

हत्या वाली रात भी रामकिशन का इस बात को लेकर अपने छोटे बेटे से विवाद हुआ था. इसके बाद मामला शांत हो गया. रात में घर के बरामदे एक चारपाई पर रामकिशन और दूसरी चारपाई पर करमदानी सो रहीं थी. उसी रात रामकिशन की हत्या हो गई. सुबह जब लोगों ने रामकिशन और करमदानी को घायल अवस्था में देखा तो उन्हें अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने रामकिशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं करमदानी इलाज करवाकर कुछ दिन बाद घर लौट आईं.

छानबीन में पता लगी अहम बात

अब जब मामले में पुलिस ने दोबारा छानबीन शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि इन दोनों के साथ उस समय एक तीसरा शख्स भी वहां सोया हुआ था. वो कोई और नहीं बल्कि रामकिशन का छोटा बेटा ही था.

छोटे बेटे से की पूछताछ

इस पर पुलिस ने छोटे बेटे को कब्जे में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि जमीन को लेकर पिता से उस रात झगड़ा हुआ था. तभी ठान लिया था कि कुछ करना है. इसके बाद रात में उसने पिता पर धारदार हथियार से हमला किया. पिता की चीख निकली तो करमदानी भी जग कर उनका बचाव करने लगी. इसके बाद उसने करमदानी यानि अपनी मां को भी धक्का दिया. इसी में करमदानी को चोटें आईं. इसके बाद दूसरे वार में रामकिशन शांत हो गया.

मां ने भी दिया साथ

करमदानी ने भी यह बात सबसे छिपाई. दोनों ने हाथ पैर धोकर फिर से सोने का नाटक किया. सुबह जब मामला खुला तो दोनों भी रोने लगे. इसके बाद करमदानी ने अपने बेटे को बचाने के लिए भूत वाली कहानी रच दी. एसपी ने बताया कि मामले में छोटे बेटे धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow : पुलिस ने बार-बार की पिटाई, युवक ने आहत होकर विधानसभा के सामने खुद को आग लगाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button