Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP NEWS : ‘विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं…’, नरसिंहानंद मामले पर सीएम योगी का बयान

UP NEWS : त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह आदि शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है। दरअसल, दासन मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी।

‘जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता’

सीएम योगी ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए. महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया जा सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता। महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो और सभी विभाग मिलकर काम करें। नरसिंहानंद ने पैगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button