Gwalior : ’14 साल बाद पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच…’,भारत बनाम बांग्लादेश टी20 मैच पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Share

Gwalior : आज भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच होगा। यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इसी पर ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज पहली बार ग्वालियर को टी-20 मैच मिल रहा है और यह इतिहास रचने जा रहा है। कल मैंने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर को दो सौगातें मिल रही हैं। 14 साल बाद पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज पहली बार ग्वालियर को टी-20 मैच मिल रहा है और यह इतिहास रचने जा रहा है। कल मैंने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। मेरे पिता का सपना था कि ग्वालियर से श्योपुर तक नैरो गेज ट्रेन को ब्रॉड गेज में बदला जाए। आज हम मेमू ट्रेन का उद्घाटन कर रहे हैं और यह जल्द से जल्द पूर्ण रूप धारण करे।

भारत और बांग्लादेश..

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी। आज टी20 सीरीज का पहला मैच है। यह मैच न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। मैदान में लाल पिच वाली मिट्टी होती है। इसका मतलब है कि इस मैच में उछाल और रफ्तार देखने को मिल सकता है। यह पिच तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगी। इसके साथ ही बल्लेबाजों के लिए बैंटिंग आसान हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : Bihar : चौकीदार से लेकर थानेदार तक को किया सस्पेंड, अवैध वसूली के आरोप में 18 पुलिस कर्मियों पर चला कार्रवाई का चाबुक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप