UP NEWS : ‘दोषियों और पुलिसकर्मियों के…’, अमेठी में दलित परिवार की हत्या पर बोलीं मायावती

UP NEWS : अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई। इसमें पत्नी, बच्चे, टीचर शामिल हैं। इसी कड़ी में मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने हत्या की निंदा की है। मायावती ने दुख जताते हुए कहा कि एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद और चिंताजनक है।
मायावती ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद और चिंताजनक है. सरकार दोषियों और वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें। जानकारी के लिए बता दें कि अमेठी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई । इसमें पत्नी , बच्चे टीचर शामिल हैं।
सीएम योगी ने की निंदा
ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में गोली मारी है। आरोपियों ने पूरे परिवार को मार दिया। जैसे ही वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए हैं। इस पर सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. यह घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा था कि किशोरी जी हम पीड़ित दलितों के साथ हैं, आप उनको इंसाफ दिलाने में जुटिए. अगर इंसाफ मिलते न दिखे तो मैं खुद आ जाऊंगा।
Haryana : अशोक तंवर ने कांग्रेस की ज्वॉइन, एक घंटा पहले बीजेपी की रैली में थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप