
CM Nitish on Delhi tour : बिहार से इस समय एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. इससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के इस अचानक हो रहे दौरे से एक दिन पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे.
पटना आए थे जेपी नड्डा
बताया गया कि पटना पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के मुलाकात की थी. अब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गए हैं.
हो सकती है कई राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात
हालांकि उनका यह दौरा किस वजह से है इस मामले में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नीतीश कुमार की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात हो सकती है, जिससे इस दौरे को लेकर सियासी हलचल और बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली रवाना होने से बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है, और उनकी संभावित मुलाकातों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
रिपोर्टः संजीव राय,ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: बाढ़ के हालातों पर सीएम योगी ने की समीक्षा, दिए निर्देश… ‘प्रभावितों को मुहैया करवाएं हर जरूरी सहायता’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप