कोर्ट परिसर में चला ड्रामा : प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी, गुस्से में दिखे पिताजी, बोले… मेरी लड़की अंडर एज है…

Shekhpura News
Share

Shekhpura News : बिहार में एक प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी कर ली. इस दौरान कोर्ट पहुंचे लड़की के पिताजी और प्रेमी युगल के बीच जमकर ड्रामा चला. पिता जी इस शादी से नाराज नजर आए, उनका आरोप है कि बेटी अभी नाबालिग है. धोखे से शादी करवाई गई है. वहीं लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए कहा कि ये उनकी प्रॉब्लम है. हम प्यार करते हैं और शादी की है. बात बढ़ते देख सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस प्रेमी युगल को अपने साथ ले गई.

पिताजी ने किया शादी का विरोध

मामला बिहार के शेखपुरा जिले का है. यहां जब एक प्रेमी युगल शादी के लिए कोर्ट पहुंचे तो इसकी ख़बर लड़की के पिता जी को लग गई. इसके बाद लड़की के पिताजी भी कुछ अन्य लोगों से साथ कोर्ट पहुंच गए. और शादी का विरोध करने लगे. मामले में प्रेमी जोड़े ने बताया कि दोनो के बीच तीन साल से प्यार है। इसलिए शादी कर ली।

दोनों अलग-अलग जाति के

बताया गया कि साजन कुमार ने बहुआरा इलाके के एक गांव की रहने वाली एक लड़की से कॉलेज में बीए का एग्जाम देने के दौरान भगाकर शादी कर ली। बता दें कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं। कहा जा रहा है कि इस कारण लड़की के परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए परिजनों को बिना बताए उन दोनों ने शादी कर ली.

लड़की बोली… ये उनका प्रॉब्लम.. वो जानें

प्रेमी साजन कुमार अपनी उम्र 20 साल बताते हैं. उन्होंने कहा, हम दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। लेकिन लड़की के पापा टॉर्चर कर रहे हैं, जान मार देने की धमकी दे रहे हैं। वही लड़की बताती हैं कि कोई दिक्कत नही है। हम लोग 10 सितंबर को शादी कर लिए हैं। आज कोर्ट मैरिज किए हैं। इस शादी से मेरे पापा और मम्मी को परेशानी है। वो जानें… उनको प्रॉब्लम है। हम दोनों के बीच 3 साल से प्रेम हैं.  लकड़ी के पिता पंकज कुमार का आरोप है कि मेरी लड़की नाबालिग है। 10 सितंबर को मेरी बेटी को नशे की टेबलेट खिला कर भगाया गया था।

यह भी पढ़ें : Punjab : 20,000 रुपये रिश्वत लेने वाला पटवारी विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप