Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP NEWS : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा – ‘दृष्टि और विजन…’

UP NEWS : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दृष्टि व विजन के कारण गांव, गरीब, किसान व महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे के हिस्से बने। आर्थिक प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति के माध्यम से की जानी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर करने की दृष्टि है और उस तबके लिए सहानुभूति है। हर हाथ को काम, हर खेत को पानी उनका उद्घोष था। वे कहते थे कि आर्थिक प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान पर खड़े व्यक्ति के माध्यम से की जानी चाहिए। 70 वर्ष पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय राजनीति को जो दृष्टि दी थी, वह आज भी प्रासंगिक बनी है।

‘राजनीतिक दलों के..’

सीएम योगी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता,  महान चिंतक, विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। उनकी दृष्टि व विजन के कारण गांव, गरीब, किसान व महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे के हिस्से बने। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने 60-70 वर्ष पहले विचारों के माध्यम से भारतीय राजनीति को जो जीवनदृष्टि दी, उनका चिंतन-मनन आज भी न केवल भारतीय लोकतंत्र, बल्कि राजनीतिक दलों द्वारा प्रारंभ किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में देखने को मिलता है।

Prayagraj News : मदरसे में छप रहे थे नकली नोट, घंटो तक चली मौलवियों से पूछताछ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button