Sultanpur Encounter : ‘व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले सीएम योगी

Sultanpur Encounter : यूपी एसटीएफ ने अनुज प्रताप सिंह को ढेर कर दिया है। दरअसल कुछ दिन पहले ज्वैलर के शोरूम में डकैती हुई थी। इसमें अनुज प्रताप सिंह आरोप है। एनकाउंटर के बाद सीएम योगी का बयान आया है। सीएम योगी मिर्जापुर में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई लगाएगा तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता. किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता।
सीएम योगी ने कहा कि ये नए भारत का नया यूपी है. नए यूपी में सुरक्षा भी है तो सम्मान भी है. बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है. अगर कोई लगाएगा तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता. किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। किसी गरीब की झोपड़ी को कोई उजाड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकता है. अगर करेगा तो उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 2017 से पहले के यूपी में माफिया समानांतर सरकर चलाते थे. कहीं खनन माफिया हावी था।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि सुल्तानपुर में ज्वैलर के शोरूम में डेढ़ करोड़ की डकैती हुई। सुल्तानपुर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें आरोपी मंगेश यादव फरार हो गया। उस पर एक लाख का इनाम था। मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया था। इसी में ही अपडेट आया है। उत्तरप्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। अब अनुज पताप सिंह एनकाउंटर में मारा गया।
ये भी पढें : Hezbollah Attack : हिजबुल्लाह ने पेजर अटैक का लिया बदला, इजरायल पर किए ताबड़तोड़ हमले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप