Jammu – Kashmir : ‘चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें…’, पुंछ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Jammu – Kashmir : पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। जम्मू – कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक है। यही वजह है कि पार्टियों के बड़े – बड़े नेता जम्मू – कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुंछ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने रविवार को कहा कि दुनिया के लोगों की नजरें इस पर टिकी हैं। लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में 58% से अधिक मतदान हुआ है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान पर बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं और इस चुनाव पर केवल भारत के लोगों की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें इस पर टिकी हैं। लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में 58% से अधिक मतदान हुआ है और लद्दाख में 82% से अधिक मतदान हुआ। मैं मानता हूं कि यह जम्मू-कश्मीर के लिए बदलाव का एक संकेत है।
‘हम अपने सभी पड़ोसी देशों…’
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से बात करो। हमारा सिद्धांत है कि अगर सुकून के साथ रखना है तो हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए। हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं, पाकिस्तान और सबके साथ रखना चाहते हैं लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि वे आतंकवाद को बढ़ावा देते रहें और हम उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाएं।
लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप