Jammu – Kashmir : ‘हमें 20 सीटें और…’, जम्मू कश्मीर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर किया हमला

Jammu – Kashmir : गौरतलब है कि जम्मू – कश्मीर में पहले चरण के चुनाव नजदीक हैं, तीन चरणों में चुनाव होने हैं। एक तरफ पार्टी के बड़े नेता जम्मू – कश्मीर का दौरा कर रहे हैं दूसरी तरफ पार्टियों के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनंतनाग में रैली को संबोधित किया। इसी दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि 400 पार वाले? वो लोग 240 सीट पर सिमट गए. अगर हमें 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी यहां पर लोगों को तोड़-फोड़कर हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही है. लेकिन इनकी कोशिश, जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होगी. ऐसे बीजेपी और आरएसए आरएसएस के हजारों कार्यकर्ता आएंगे और चले जाएंगे. यहां के लोग झुकने वाले नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी यहां के लोगों के साथ है. हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे।
“लोग जेल में रहने के लायक…”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जेल में रहने के लायक हैं। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं. बीजेपी भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है. बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप