बड़ी ख़बरविदेश

Crown Prince India Visit : पीएम मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के बीच हुई मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा

Crown Prince India Visit : पीएम मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच मुलाकात हुई। दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। रणनीतिक संबंधों पर ध्यान केंद्रीत किया गया। पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन जायद अल नाहयान को गले लगाया। हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई।

जानकारी के लिए बता दें कि क्राउन प्रिंस भारत दौरे पर हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। वहीं राजघाट भी जाएंगे। वह महात्मा गांधी को खिराज – ए – अकीदत जब शेख खालिद बिन मोहम्मद का हवाई अड्डे पर स्वागत हुआ। इस दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे।

‘एक करीबी दोस्त का..’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक करीबी दोस्त का गर्मजोशी से स्वागत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की अगवानी की। उन्होंने कहा, ‘भारत-संयुक्त अरब अमीरात द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम और सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों पर चर्चा होनी है। आपको बता दें कि यह यात्रा भारत और यूएई के संबंध और मजबूत करेगी। कई हिस्सों में सहयोग बढ़ाने के लिए यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है।

Jyotish Shastra : जानें अपना आज का राशिफल, कुछ खास बातों का रखें ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button