Omar Abdullah : ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता…’,गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बोले उमर अब्दुला

Share

Omar Abdullah : जम्मू – कश्मीर में पहले चरण के चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में पार्टियां एक – दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में उमर अब्दुला ने अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन हकीकत को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत बात है। कितने हजार नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता, विधायक और नेता कुर्बान हुए

आतंकवाद के खिलाफ अगर किसी एक तंजीम ने कुर्बानियां दी हैं तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी है। मुझे अफसोस होता है जब गृह मंत्री इस तरह की बातें करते हैं क्योंकि सियासी मतभेद हो सकते हैं लेकिन हकीकत को तोड़-मरोड़कर पेश करना गलत बात है। उसके मुकाबले पिछले 5 साल लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ बढ़ता गया। उसके मुकाबले पिछले 5 साल लगातार हर साल आतंकवाद का ग्राफ बढ़ता गया। जम्मू में आतंकवाद को नई शुरूआत मौजूदा हुकूमत ने दी।

90 सीटों पर मतदान

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। कश्मीर की बात करें तो 43 सीटें हैं। तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की बात करें तो 18 सितंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोटिंग होगी। तीसरे चरण की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है।

मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं, बेटियों के गुनाहगार बजरंग और विनेश, भगवान ने आपको सजा दी : बृजभूषण शरण सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप