Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP NEWS : ‘डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

UP NEWS : सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने – सामने हो गए हैं। सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव घेर रहे हैं। इसी पर ही योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वो वहां ग्राहक भी बैठे हैं। अगर वो ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देता तो क्या उनकी जान को सपा वापस कर पाती। ग्राहक जाति के हो सकते थे।

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनका कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस ने इनकी दुखती रग पर उंगली रख दी हो, ये चिल्लाने लगते हैं। मुझे बताओ, जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, वो हथियारों का प्रदर्शन करते हुए डकैती डाल रहा है. वहां ग्राहक भी बैठे हैं। अरे वो किसी भी जाति के हो सकते थे। ग्राहक जाति के हो सकते थे. ग्राहक कोई यादव, दलित किसी भी जाति का हो सकता था।अगर जेवर खरीदने के लिए किसी सुनार के घर में या दुकान में कोई ग्राहक गया है

ये है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर के शोरूम में डकैती हुई थी। डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें आरोपी मंगेश यादव फरार हो गया। उस पर एक लाख का इनाम रखा गया था। मंगेश यादव का एनकाउंटर हो गया। इसी को लेकर विपक्ष निशाना साध रहा है।

ये भी पढ़ें : मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं, बेटियों के गुनाहगार बजरंग और विनेश, भगवान ने आपको सजा दी : बृजभूषण शरण सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button