Water Heater: आने वाला है सर्दी का मौसम, अभी सस्ती कीमत पर गीजर खरीदकर करें सर्दी की तैयारी

Water Heater
Share

Water Heater: आने वाला है सर्दी मौसम, अभी सस्ती कीमत पर गीजर खरीदकर करें सर्दी की तैयारी जैसा की आप सब जानते है की ठंड का मौसम आने वाला है, और इस मौसम में सब को घर में गीजर की जरूरत पढ़ती है. अगर आप पहले से ही गीजर खरीदने की सोच रहें है. तो यह सही समय हो सकता है गीजर खरीदने के लिए. क्योंकि इस सीजन की शुरुआत में आपको सस्ते दामों पर बेहतर गीजर मिल सकते है. तो चलिए हम आप को बताते हैं. कैसे सस्ते और अच्छे को चुनें।

इंस्टेंट गीजर या  स्टोरेज गीजर

Instant Geyser ये गीजर छोटे होते हैं और तुरंत गर्म पानी देते हैं. छोटे परिवारों और Bathroom के लिए ये गीजर सही होता है.

Storage Geyser ये अधिक पानी को स्टोर करके गर्म करता हैं , और अगर आप को ज्यादा देर तक गर्म पानी का उपयोग करना होता है तो ये गीजर आप के लिए सही है।

इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाला गीजर 

इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाला गीजर बिजली की बचत करने के लिए काफी ठीक है सलिए जब भी इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाला गीजर खरीदे तो अच्छी रेटिंग वाला ही गीजर चुने. इसके साथ ही अगर आपका परिवार छोटा है तो आपके लिए 6 से 15 लीटर पानी की कैपेसिटी वाला गीजर काफी है।

सस्ती कीमत पर खरीदे

अगर आप अभी गीजर खरीदते हैं, तो आपको सस्ते दामों पर अच्छी डील मिल सकती है. और साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart पर त्योहार के सीजन या सर्दियों के शुरू होने से पहले बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स चलते हैं.  तब आर सस्ते दाम में गीजर खरीद सकते है।

नए फीचर्स वाले गीजर

सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटो कट-ऑफ, ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन, और पावर सेवर मोड वाले गीजर चुनें. ये आपके बिजली बिल और सुरक्षा दोनों के लिए फायदेमंद होते है।

ये भी पढे़ं-Honor Watch 5 हुई लॉन्च जानिए फीचर्स और कीमत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप