खेलबड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया मेडल का चौका, अवनि के गोल्ड के बाद अब मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर

Paris Peralympics : पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक चार मेडल अपने नाम किए हैं. इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल SH1 में शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज जीता है. इसके बाद अब निशानेबाज मनीष नरवाल सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वहीं इससे पहले प्रीति पाल ने वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. बता दें कि भारत की दो बेटियों अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने एक ही इवेंट में दो मेडल जीते हैं.

पहले भी जीता है गोल्ड

शूटर अवनि लेखरा ने इस प्रतियोगिता में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत के झोली में गोल्ड मेडल डाला है. इससे पहले भी 2020 पैरालंपिक में अवनि ने गोल्ड मेडल जीता था. इस बार अवनि ने यह गोल्ड मेडल पेरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता है.

बनाया रिकार्ड

अवनि(22) ने फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो कि एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है. इस इवेंट में सिल्वर मेडल साउथ कोरिया की ली युनरी ने जीता तो वहीं ब्रॉन्ज मेडल भारत की ही मोना अग्रवाल ने अपने नाम किया.

आसान नहीं रहा अवनि का सफर

बता दें कि अवनि राजस्थान के जयपुर की निवासी हैं. 2012 में एक कार हादसे में की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. इस के कारण उन्हें लकवा हो गया था. उस समय अवनि उम्र में काफी छोटी थीं. इन परेशानियों के बाद भी अवनि ने हार नहीं मानीं और इस मुकाम तक पहुंचीं

मनीष ने भी किया कमाल

वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में निशानेबाज मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. बता दें कि मनीष ने पिछले पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. बता दें कि वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में मनीष दुनिया में चौथे स्थान पर हैं.

पिता ने घर बेचकर दिलाई थी पिस्टल

मनीष ने 2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. मनीष का दायां हाथ काम नहीं करता है. मनीष एक फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन इसमें उन्हें कई चोटें आईं. इसके बाद उन्होंने निशानेबाजी में हाथ आजमाया. लेकिन निशानेबाजी में हाथ आजमाने के लिए मनीष के पास पिस्टल खरीदने के पैसे तक नहीं थे. तब मनीष के पिता ने अपना घर बेचकर मनीष को पिस्टल दिलवाई थी. आज मनीष पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

यह भी पढ़ें : केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने पंजाब को आवश्यक मात्रा में खाद आपूर्ति का दिया भरोसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button