
Rajiv Gandhi Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 80वीं जयंती है. इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे मौजूद रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी, भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया.
मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए. हम भारत रत्न, राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.’
PM मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.’
ये भी पढ़ें- Delhi: सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी हुईं सख्त, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप