UP By Election : चंद्रशेखर की पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, पढ़ें पूरी लिस्ट..

UP By Election : उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। कुछ ही दिनों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। ऐसे में पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में चंद्रशेखर की पार्टी ने भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले बसपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया था। चंद्रशेखर ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
दरअसल, जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चंद्रशेखर आजादी पार्टी ने गाजियाबाद की सदर सीट से सतपाल चौधरी, मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्य मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हसन को चुनाव में टिकट दिया है। इसके अलावा बसपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
बसपा ने दो सीटों पर उम्मीदवारों का किया था ऐलान
आपको बता दें कि बसपा की बात करें तो बसपा ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इसमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ा था। मिल्कीपुर की बात करें तो रामगोपाल कोरी को उम्मीदवार बनाया था। मीरापुर की बात करें तो शाह नजर को उम्मीदवार बनाया गया है। लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर PM मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका संग फोटो साझा कर कही ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ