Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

Madhya Pradesh : प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को संबोधित किया है। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू किए जाएंगे। गरीब कल्याण मिशन में रोजगार योजनाएं।

सीएम मोहन यादव ने युवा शक्ति के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर 4 मिशन – युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू किए जाएंगे। मोहन यादव ने कहा कि गरीब कल्याण मिशन में रोजगार योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का काम होगा।

100 किलोमीटर लंबी सडकों का निर्माण : मोहन यादव

मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2024-25 में 5 हजार 100 किलोमीटर लंबी सडकों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा. प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 नई उद्योग इकाइयां शुरू होंगी. इसमें 17 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi Speech: ध्वजारोहण के बाद PM मोदी दी अब तक की सबसे लंबी स्पीच, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ

Related Articles

Back to top button