
Digital Attendance: उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षक लगातार कई दिनों से विरोध कर रहे हैं. वहीं इस बीच योगी सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए 2 महीने तक के लिए डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था पर रोक लगा दी है. इसके अलावा सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और डिजिटल अटेंडेंस की परेशानी को खत्म करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक में लिया फैसला
बता दें कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक संगठनों के साथ मंगलवार को लखनऊ में बातचीत हुई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने फिलहाल डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है. अभी अधिकारिक रूप से आदेश जारी नहीं किया है.
Digital Attendance: सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
यूपी में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों की नाराजगी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इसके समाधान के आदेश दिए थे. सीएम योगी ने सोमवार को सभी डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को शिक्षकों और शिक्षक प्रतिनिधियों से बातचीत के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें- UP: पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप