Jammu Kashmir: अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड अटैक… कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

Jammu Kashmir: अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड अटैक… कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने एक बार आतंकी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 जवान घायल भी हुए हैं. जिसके बाद उन्हेंं इलाज के लिए पंजाब के पठानकोट में सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि बीते दिन सोमवार की शाम आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया था. हमले के दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और और अंधाधुंध फायरिंग भी की. जिसमें 6 जवान घायल हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही थी. इसके बाद हमले में 4 जवानों के शहीद होने की सूचना मिली. कुछ देर बाद एक और जवान शहीद हो गया.
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सेना के जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। मेरी संवेदनाएं उन बहादुरों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कठुआ आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं। मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
ये भी पढ़ें- UP News: हाथरस भगदड़ मामले में SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट; हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप