PM Modi Russia Visit: रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए PM मोदी

PM Modi Russia Visit: रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुए PM मोदी
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 जुलाई) को रूस और ऑस्ट्रिया के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रवाना हो चुके हैं. वहीं दौरे के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा। ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होगा, जिनके साथ भारत की पुरानी मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।”
भारत-रूस के 22वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज से दो दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, पीएम मोदी 8 से 9 जुलाई तक भारत-रूस के 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस जा रहे हैं. दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा की जाएगी. वहीं रूस की यात्रा समाप्त होने के बाद वह ऑस्ट्रिया जाएंगे, पिछले 41 सालों में पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जो आस्ट्रिया जाएंगे.
पीएम मोदी करेंगे आस्ट्रिया का दौरा
वहीं पीएम मोदी पहले रूस जाएंगे. इसके बाद वह ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे. वह 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया दौरे रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ बातचीत करेंगे. एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री और चांसलर भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी मॉस्को के साथ-साथ वियना में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें- Weather Update: UP-बिहार में 4 दिन होगी तेज बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप