बड़ी ख़बर

Tamil Nadu: तमिलनाडु BSP चीफ आर्मस्ट्रांग को मायावती ने दी श्रद्धांजलि, आकाश आनंद भी हैं साथ

Tamil Nadu: बीएसपी प्रमुख मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने रविवार 7 जुलाई को तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि बीती शाम शुक्रवार शाम तमिलनाडु के चेन्नई के पेरांबूर में 6 अज्ञात लोगों ने बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी. वहीं वारदात को अंजान देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

CBI द्वारा की जाए जांच- मायावती

BSP प्रमुख मायावती ने कहा, “मैं राज्य सरकार और यहां के मुख्यमंत्री से यह कहना चाहूंगी कि उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है…अगर सरकार गंभीर होती तो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता लेकिन अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है इसलिए हम राज्य सरकार से यह चाहेंगे कि इस मामले को CBI को सौंप दिया जाए…”

 Tamil Nadu: सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए- मायावती

तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button