नहीं थम रहा पुल धंसने का सिलसिला, अब बिहार के सिवान में तीन पुल धंसे

Bridge Damage
Bridge Damage : बिहार में पुल धंस रहे है. एक के बाद एक ऐसी कई घटनाएं अब तक सुनाई दे चुकी हैं. कुछ दिनों पहले जहां 10 दिन के अंदर पांच पुल धंसे. अब पुल धंसने की ख़बर सिवान जिले से है. बताया जा रहा है कि यहां तीन पुल धंस गए हैं. आखिर इन पुल धंसने के पीछे बाढ़ का प्रकोप है या प्रशासन की लापरवाही यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
जिले के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार ढोढनाथ मंदिर के पास नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया. वही बगल में पुराना पुल अभी भी इस पार से उस पार जाने वाले राहगीरों को सेवा दे रहा है। सीवान में पुल टूटने का सिलसिला जारी हो गया है। सीवान के महाराजगंज में एक ही दिन में अचानक तीन पुल टूटे। जिससे कई गावों के बीच का संपर्क टूट गया है।
गंडकी नदी पर बने 2 पुल और धमही नदी पर बना एक पुल टूट गया है। पुल के नीचे ज्यादा मिट्टी के कटाव से हादसा हुआ है। गनीमत रही की पुल टूटने के दौरान कोई उसके चपेट में नहीं आया है। देवरिया पंचायत के पडाइन टोला और सिकंदरपुर नौतन के बीच गंडकी नदी का पुल टूटा है।
वहीं टेघड़ा पंचायत और तेवथा पंचायत के बीच धमही नदी का पुल टूटा है। बता दें कि 22 जून को इसी गंडकी नदी पर अहले सुबह पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी पर बना पुल ढह गया था। 22 जून को गंडकी नदी पर पुल गिर जाने के बाद देवरिया पंचायत के पडाइन टोला के पुल की मरम्मत का कार्य हुआ और 10 दिन बाद यह पुल टूट कर गिर गया। हालांकि इन पुलों के टूटने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और पुल की घेराबंदी कर दी गई है.
रिपोर्ट : संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : चार जुलाई को भारत पहुंचेगी इंडियन क्रिकेट टीम, जानें शेड्यूल…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप