सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष

Sam Pitroda
Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा की एक बार फिर से वापसी हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि चुनाव के दौरान विवादित टिप्पणी के चलते पित्रोदा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे कांग्रेस द्वारा स्वीकार कर लिया गया था.
सेम पित्रोदा की वापसी पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने इस मामले पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया.. मध्यम वर्ग को सताने वाला वापस आ गया है. कांग्रेस भारत को धोखा देती है, चुनाव के तुरंत बाद सैम पित्रोदा को वापस लाती है. हुआ तो हुआ.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सेम पित्रोदा के बयानों पर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने भारत को विविधता वाला देश बताते हुए यहां के लोगों की तुलना चीनी और अरब के लोगों से कर दी थी. उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत विविधता वाला देश है. यहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे, उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. उनके इस बयान को भाजपा ने नस्लवादी करार दिया था और कहा था कि कांग्रेस विभाजनकारी नीति अपनाती है.
सैम पित्रोदा की विरासत कर पर टिप्पणी को लेकर भी लोकसभा चुनाव में खूब बयानबाजी हुई थी. बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को खूब घेरा था. पित्रोदा ने अपने एक बयान में कहा था कि विरासत कर “नई नीतियों” का एक उदाहरण है. इस पर चर्चा और बहस होनी चाहिए. कांग्रेस हमेशा आर्थिक पिरामिड के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों की मदद करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बयान को आधार बनाते हुए कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की निजी संपत्ति को “घुसपैठियों” में बांट देगी. महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेगी.
अब जबकि कल यानि मंगलवार को राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाया गया तो वहीं आज कांग्रेस ने सैम पित्रोदा की वापसी कर दी है. ऐसे में इस मुद्दे पर एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी छिड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी सफलता, 70 लाख कीमत की चंदन की लकड़ी, 59 लाख की स्मैक, अवैध हथियार सहित नौ गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप