CM केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी दिल्ली CM की तबीयत

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कथित आबकारी नीति से जुड़े मामले में सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हाल ही में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा था. दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. हालांकि, बुधवार को उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली.
सिंघवी ने पीठ को यह को बताया कि मामले में हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं. अब केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानकारी को रिकॉर्ड में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण अपील दायर करना चाहते हैं और हाईकोर्ट के 25 जून के आदेश को चुनौती देना चाहते हैं, जिसमें जमानत आदेश पर रोक लगा दी गई है।’
पीठ ने दलील दर्ज की और उन्हें अपील दायर करने की छूट दी। इससे पहले बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी थी।
सीएम केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत
वहीं सीएम केजरीवाल के दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. उनका शुगर लेवल सामान्य से कम हो गया है. जिसके बाद उन्हें चाय और बिस्किट के लिए कोर्ट से रूम से बाहर ले जाकर दूसरे कमरे में बैठाया गया.
क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया. सीएम अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को सीएम केजरीवाल को जमानत दी थी. जिसके विरोध में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई तक के लिए सीएम केजरीवाल के जमानत पर रोक लगा दी. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने दलीलें पेश की. इसके बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. वहीं इस मामले मे मंगलवार को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ 23 जून को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करते हैं. सुनवाई की अगली तारीख 26 जून की तय की थी.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप