उत्तरप्रदेश में इन राज्य कर्मियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

OPS

CM Yogi

Share

OPS:  पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार 28 मार्च 2005 से पहले जिन नौकरियों का विज्ञापन दिया गया था. उनके तहत भर्ती राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन दी जाएगी.

कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के वित्त मंत्री ने इस बात की जानकारी दी. इसके अनुसार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जिन नौकरियों के मामले में 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापन हुआ था और उनकी भर्ती प्रकिया पूर्ण हो गई थी, उन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा.

बता दें कि उत्तरप्रदेश में कई कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन की मांग लगातार करते रहते हैं. केंद्र द्वारा पुरानी पेंशन योजना खत्म करने के बाद कुछ राज्यों ने इस स्कीम को वापस लौटाया है. वहीं कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने बताया कि जिन राज्य कर्मियों की भर्ती 28 मार्च 2005 या उसके बाद हुई थी उन्हें नई पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. उन्हें ओल्ड पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

बता दें कि अब किसी भी राज्य को OPS (पुरानी पेंशन योजना) बहाल करने में केंद्र की इजाजत लेनी होगी. हालांकि कुछ राज्यों ने इसे पुन बहाल करने का फैसला लिया है. वहीं इस योजना को बहाल करने से सरकारी खजाने पर भी बोझ बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें : अगले 48 घंटों में आसमान से बरस सकती हैं ‘राहत की बूंदें’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप