Arvind Kejriwal Bail: CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Arvind Kejriwal Bail: CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Share

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया. सीएम अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को सीएम केजरीवाल को जमानत दी थी. जिसके विरोध में प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई तक के लिए सीएम केजरीवाल के जमानत पर रोक लगा दी. इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने दलीलें पेश की. इसके बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. वहीं इस मामले मे मंगलवार को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ 23 जून को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करते हैं. सुनवाई की अगली तारीख 26 जून की तय की है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राजनाथ सिंह का फोन खड़गे जी को आया…राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा -“हमारे नेता का अपमान हो रहा”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप