Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

MP: जबलपुर के श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को चढ़ाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

MP: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल को दुनिया का सबसे महंगा चढ़ाया. इस आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो है. 

बता दें कि जबलपुर निवासी संकल्प सिंह परिहार बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं. संकल्प ने बताया कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर फार्म हाउस खोला था. जिसका नाम महाकाल हाइब्रिड फॉर्म रखा गया था. लगभग 10 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस में शुरुआत में आमों की वेरायटी बहुत कम थी, लेकिन अब फॉर्म में करीब 1500 आम के पेड़ हैं और 16 से 17 किस्म की वैरायटी हैं. 

2 लाख 70 हजार रुपए प्रति किलो है इसकी कीमत

जानकारी के मुताबिक संकल्प सिंह का फार्म हाउस मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू भेड़ाघाट के पास स्थित है. जहां दुनिया का सबसे कीमती आम मियाजाकी है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2,70,000 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा संकल्प सिंह के फॉर्म हाउस में ऑस्ट्रेलियन आम की वैरायटी R2 V2 और जापान का प्रसिद्ध टोमेगो आम के पेड़ भी लगे हुए हैं. बता दें कि संकल्प सिंह परिहार बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, जिसके कारण वह आम की फसल का सबसे पहला फल बाबा महाकाल को अर्पित करते हैं.

मियाजाकी आम की यह है खासियत

जानकारी के मुताबिक मियाजाकी आम की उंचाई लगभग10 फिट होती है. इसके अलावा इन्हें केमिकल की जगह घास में पकाया जाता है. इसकी वैरायटी अन्य आमों की तुलना में देरी से आती है. जिसके कारण यह जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त की शुरुआत में बाजार में सबसे अधिक मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें- NEET EXAM 2024 : 0.001प्रतिशत भी लापरवाही हुई है तो … नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से मांगा जवाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button