Bihar: छपरा में दो वकीलों की गोली मारकर हत्या से सनसनी

Double Murder in Chapra

Double Murder in Chapra

Share

Double Murder in Chapra: छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दुदहीया पुल के समीप घर से कोर्ट जा रहे हैं दो वकीलों को बदमाशों ने गोली मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों वकीलों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.

मृत दोनों वकील पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं जो कि मुफसिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया गांव निवासी 70 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव बताए जाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे दोनों सुबह-सुबह अपने घर से कोर्ट आ रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दुदहिया पुल के समीप घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हालांकि घटना के संदर्भ में फिलहाल कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. वही अस्पताल में कोर्ट के पीपी समेत वकीलों का हुजूम उमड़ गया है.

बताया जा रहा है कि रमन अयोध्या प्रसाद यादव को एक गोली लगी है, जबकि उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव को तीन गोली लगी हैं. जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है. मौके पर उपस्थित लोग उन्हें अफरा तफरी में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । हादसे के बाद घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना पुलिस मुस्तैद है और स्थानीय लोगों में तनाव व्याप्त है.

रिपोर्टः यशवंत कुमार, संवाददाता, छपरा, बिहार

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप