मोहन चरण मांझी बनेंगे ओडिशा के नए CM, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Odisha new CM
Odisha new CM: हाल ही में देशभर में हुए लोकसभा चुनावों के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी संपन्न हुए. इन चुनावों में बीजेडी और कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने भी पूरा जोर लगाया. PM मोदी ने भी यहां चुनावी सभाएं की और प्रदेश में बीजेपी सरकार लाने का आह्वान किया. जब काउंटिंग हुई तो हुआ भी कुछ ऐसा ही. ओडिशा में बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया.
इन सबके बाद देश में केंद्र की सरकार को लेकर कवायद तेज रही. केंद्र में फिर एक बार NDA की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री. इन सबके बीच एक चर्चा भी आम रही कि ओडिशा में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी. अब बीजेपी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. ओडिशा के नए सीएम होंगे मोहन चरण माझी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई.
बुधवार को मोहन चरण माझी ओडिशा के CM पद की शपथ लेंगे. यहां भी अन्य बीजेपी राज्यों की तरह दो डिप्टी सीएम होंगे. आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले मोहन चरण माझी क्योंझर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.
उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी बीजेडी प्रत्याशी मीना माझी को 11 हजार 577 वोटों से हराया था. इस चुनाव में मोहन चरण माझी को 87815 वोट मिले. वहीं मीना माझी को 76238 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी मंजरी नाईक रहीं.
पूर्व में कयास लगाए जा रहे थे कि धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा का सीएम बनाया जाएगा लेकिन उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद एक बार फिर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि आखिर ओडिशा में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी.
दो डिप्टी सीएम के रूप में कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को चुना गया है. मंगलवार को हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. सूत्रों की मानें तो मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें
- बीजेपी- 78
- बीजेडी- 51
- कांग्रेस- 14
- सीपीआई(एम)- 01
- निर्दलीय- 03
यह भी पढ़ें: Hapur: बुल्डोजर चालक से मांगा टोल टैक्स तो टोल बूथ पर ही चला दिया बुल्डोजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप