बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

ECI: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया एलान, 10 जुलाई को होगा मतदान

ECI: सात राज्यों की 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10 जुलाई को बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान किए जाएंगे और 13 जुलाई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ECI: 10 जुलाई डाले जाएंगे वोट

सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे. जिसमें बिहार की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, इन सभी सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा. वहीं 21 जून को नामांकन किए जाएंगे. वहीं नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है. 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे और 13 जुलाई को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM Modi: मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, सबसे पहले ‘किसान निधि’ की फाइल पर किया हस्ताक्षर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button