UP: मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

Lok Sabha Election Counting

Lok Sabha Election Counting(प्रतीकात्मक चित्र)

Share

Lok Sabha Election Counting:  लोकसभा चुनाव के सभी चरण संपन्न हो चुके हैं. इस क्रम में एक जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान हुआ. इसके बाद अब कल यानि चार जून को मतगणना होनी है. इसी के मद्देनजर यूपी में भी 75 जिलों के 81 मतगणना स्थल पर मतगणना करवाई जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस की.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सुबह आठ बजे से सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरू हो जाएगी. सीसीटीवी कैमरे से यहां लगातार निगरानी रखी जाएगी. बता दें कि सभी जिलों में धारा 144 लागू है. ऐसे में अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार के विजय जलूस निकालने पर प्रतिबंध है.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी. प्रथम स्तर पर जहां काउंटिंग होनी है वहां CRPF की तैनाती रहेगी. सभी की चैकिंग की जाएगी. कोई भी पुरुष कर्मी महिलाओं की चेकिंग नहीं करेगा. बंद ऐरिया में महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिलाओं की चेकिंग की जाएगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रहेगी. इसके लिए एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि कुछ लोगों ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतगणना स्थल पर लोगों  से पहुंचने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में मेरी अपील है कि इन लोगों के बहकावे में न आएं. 2022 के चुनावों में भी जिन लोगों ने शांति व्यसव्था भंग करने की कोशिश की उन पर कार्रवाई की गई थी. इस बार भी सुरक्षा पुख्ता रहेगी.

आकड़ों की बात करें तो यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. इन पर कुल 851 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें से पुरुष प्रत्याशी  771 और महिला प्रत्याशी 80 हैं. आगरा, मेरठ, आजमगढ, देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर जनपदों में मतगणना 2-2 केंद्रों पर संपन्न करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Sitamarahi: तथ्य छुपाकर लड़ीं चुनाव, बनीं पार्षद, जांच के बाद छिन गई कुर्सी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें