पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख, बोले… मैंने सच्चा दोस्त खो दिया

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो) (बाएंं).
CM Nitish expressed Grief: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस अपूरणीय क्षति बताया. ईश्वर से उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. सीएम ने उनके पत्नी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स पर ट्वीट किया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी का निधन दुःखद है। वे जे॰पी॰ आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उपमुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने हमारे साथ काफी वक्त तक काम किया। मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था और उनके निधन से मैं मर्माहत हूं।
उन्होंने लिखा, मैंने एक सच्चा दोस्त और कर्मठ राजनेता खो दिया है। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिजनों, समर्थकों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।
सीएम नीतीश ने स्व. सुशील कुमार मोदी जी की धर्मपत्नी श्रीमती जेसिस जार्ज जी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। कहा कि, स्व. सुशील मोदी जी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना विशेष विमान से लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना: मृतकों के परिवारों को देंगे 5-5 लाख- सीएम एकनाथ शिंदे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप