
Controversy on Misa Bharti Statement: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती बीजेपी पर हमलवार हैं. उन्होंने पीएम के इंडी ब्लॉक पर तुष्टिकरण के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि क्या लाखों रोजगार देना तुष्टिकरण है या किसानों की आय दुगनी करना. वहीं उन्होंने कहा कि अगर इंडी ब्लॉक सरकार में आया तो पीएम मोदी सहित कई नेता जेल में होंगे. अब उनके इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है.
देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान पर जहां उन्हें आड़े हाथों लिया तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा और मुकेश सहनी ने उनका बचाव किया.
मीसा भारती के बयान पर महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहले उन्हें अपने परिवार के घोटालों को देखना चाहिए. उनका इस तरह का बयान लोकतंत्र का मजाक है. उनका परिवार खुद कई घोटालों मे घिरा हुआ है. वहीं बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार भी आरजेडी जीरो रहेगी. हम 40 की 40 सीटें बिहार में जीतेंगे. नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. ये लोग इरिटेट हैं. इन्हें छोड़िए.
वहीं मीसा भारती का बचाव करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी इरिटेट है. इंडी एलायंस में अग्रेशन है. यह जरूरी है. विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचारी है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए उगाही की गई है. बदले की भावना से काम किया जा रहा है. विकास के मुद्दे गौण हैं.
बिहार में पीएम मोदी ने इंडी ब्लॉक पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया था. इसका जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा, इंडी गठबंधन 30 लाख रोजगार दे रहा है. उसमें उनको तुष्टिकरण दिख रहा है. किसानों की आय हम दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं वो तुष्टिकरण है? आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं? मुंह बंद हो गया प्रधानमंत्री जी का? इलेक्टोरेल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?
मीसा भारती ने आगे कहा, वो (पीएम) जब आते हैं वो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar: पवन सिंह के बारे में पूछा सवाल तो बोले उपेंद्र कुशवाहा… साइंस के स्टूडेंट से कॉमर्स का सवाल पूछ…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप