जमीयत उलेमा हिंद व अन्य मौलानाओं ने ईद की नमाज सड़कों पर अदा करने की मांगी अनुमति, दिया ज्ञापन

Eid
Eid: अलीगढ़ में आज जमीयत उलेमा हिंद व अन्य मौलानाओं ने अलीगढ़ के एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को एक ज्ञापन दिया है। एडीएम सिटी को दिए गए ज्ञापन में मौलानाओं व जमीयत उलेमा हिंद के द्वारा ईद की नमाज को सड़कों पर अदा करने की अनुमति मांगी है।
ज्ञापन सौंपने वाले मौलानाओं का कहना है कि 75 वर्षों से ईद की नमाज को परंपरागत रूप से अदा किया जाता है, लेकिन कोरोना काल के बाद से सरकार ने सड़कों पर नमाज न अदा करने का फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय मजबूरी थी जिसके चलते सरकार ने फरमान जारी किया था। लेकिन उसके बाद अब सरकार ने ईद की नमाज को परंपरागत रूप से अदा करने पर रोक लगा दी है जिससे कि यह प्रतीत होता है कि सरकार भेदभाव के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब सभी त्योहार परंपरागत रूप से मनाएं जा रहे हैं तो ईद की नमाज को भी सड़कों पर अदा करने की अनुमति दी जाए इसको लेकर एक ज्ञापन दिया गया है।
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, डीएम नहीं करेंगे कार्रवाई तो जाएंगे चुनाव आयोग के पास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप