Bihar: वो कहेंगे कि हम हिंदू नहीं हैं तो क्या हम हिंदू नहीं होंगे?- तेजस्वी यादव

Tejashwi to BJP
Tejashwi to BJP: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और मोदी पर जुबानी वार किया है. उन्होंने कहा कि उनके कहने से कि हम हिंदू नहीं हैं तो क्या हम हिंदू नहीं होंगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि देश में कोई भी कहीं भी आ जा सकता है. लेकिन इस समय बीजेपी डरी हुई है. उनकी हार तय है. वहीं अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने विपक्ष को घेरा.
गया में तेजस्वी यादव ने कहा, वे धर्म की राजनीति करते हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि हम हिंदू नहीं हैं तो क्या हम हिंदू नहीं हैं? भगवान मन में होने चाहिए. दिन में आप गलत काम करेंगे और रात में राम-राम करेंगे तो क्या भगवान आपका साथ देंगे? भगवान अच्छे और ईमानदार लोगों का साथ देते हैं।
उन्होंने कहा, चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए. जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है. भाजपा के लोग सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री आएं लेकिन उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दें की बात करें.
तेजस्वी ने कहा हम हर धर्म का सम्मान करते हैं. मेरे घर में ही मंदिर है. हमारी मां लंबे समय से छठ की पूजा करती आई है. हम बचपन से ही छठी मइया की पूजा में शामिल हुए हैं. बीजेपी के लोग बेरोजगारी, महंगाई, बिहार से पलायन, गरीबी, बिहार में निवेश, बिहार में कारखाने खोलने और किसानों की आय दुगना कैसे हो इस पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि बिहार की जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए भी कुछ बोलिए.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: घर के बाहर बैठी दो बहनों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप