BPSC Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, आयोग ने TRE 3.0 को कैंसिल करने की दी जानकारी

BPSC Exam
BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 मार्च 2024 को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) को रद्द कर दिया है। आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी है। परीक्षा रद्द करने का कारण प्रश्नपत्र लीक होना बताया जा रहा है। आयोग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण (TRE-3.0) की परीक्षा 15 मार्च, 2024 को 02 (दो) पालियों में आयोजित की गई थी। आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुँच गये थे।
बीपीएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीपीएससी को सौंपी गई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 के पेपर लीक से संबंधित ईओयू की रिपोर्ट में ठोस सबूत मिले है, जिससे पता चलता है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। यही कारण है कि दोनों पालियों में ली गई परीक्षा रद्द की जा रही है। नई तिथि की बाद में घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP: 400 पार वहीं 400 हार…जाने वाली है सरकार…चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने भरी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप