Bihar: लालू के करीबी शंभूनाथ यादव के 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

ED action on Shambhunath
ED action on Shambhunath: बक्सर में ब्रह्मपुर के विधायक तथा लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले शंभू नाथ यादव के चक्की स्थित आवास समेत अलग-अलग कल 13 ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हुई है. जो अब भी जारी है.
केंद्रीय सुरक्षा बलों का सख्त पहरा
विधायक के चक्की स्थित आवास को चारों तरफ से केंद्रीय सुरक्षा बलों ने अपने घेरे में ले लिया है और किसी को भी अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं है. इसके अतिरिक्त यह भी सूचना मिल रही है कि जासो में उनके किसी ठिकाने पर भी छापेमारी हुई है. साथ ही साथ उनके फ्लोर मिल, ईंट भट्ठे समेत 13 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
विधायक और परिजनों को आवास में रोका, पूछताछ जारी
सूत्र बताते हैं कि ईडी ने शंभू नाथ यादव तथा उनके परिजनों को उनके आवास में ही रोक कर रखा है, जहां सभी से लगातार पूछताछ जारी है इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही उनके समर्थक भी उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं. हालांकि इस कार्रवाई के बारे में अब तक आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि मामला लैंड फ़ॉर जॉब्स या आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हो सकता है. बताया यह भी जाता है कि चारा घोटाले के समय भी शंभू नाथ यादव ने लालू प्रसाद यादव को काफी मदद पहुंचाई थी.
रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: सियासत जो कराए सो अच्छा है या दिल तो अभी बच्चा है!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।