Advertisement

Bihar: सियासत जो कराए सो अच्छा है या दिल तो अभी बच्चा है!

Marriage of Ashok Mahato

Marriage of Ashok Mahato

Share
Advertisement

Marriage of Ashok Mahato: लोकसभा चुनावों का बिगुल तो बज ही चुका है। बात अगर दावेदारों की कहें तो कई पार्टियों में काफी हद तक उनकी तलाश भी हो चुकी है। इसी बीच इस सियासी चक्करघिन्नी से जुड़ी से अनोखी ख़बर बिहार से आ रही है. यहां बाहुबली अशोक महतो ने 62 साल की उम्र में आनन फानन में शादी कर ली। अब आप कहेंगे कि जनाब सियासत और शादी तो अलग-अलग शय हैं तो जान लीजिए सियासतदां हर बात में सिसायत ढूंढ ली लेते हैं. या ये कहें कि उनकी हर बात में सियासत नजर आ ही जाती है. ज्यादा बातों की जलेबी न तोड़ते हुए हम चलेंगे सीधे बिहार.

Advertisement

बाहुबली अशोक महतो ने चुनाव के चक्कर में की शादी!

बिहार में एक लोकसभा सीट है मुंगेर. जेडीयू के ललन सिंह यहां से सांसद हैं. अब यहां से अशोक महतो ताल ठोंकने के इच्छुक हैं. उनकी इस ख्वाहिश में आड़े आ रही है उनकी कुख्यात छवि। चर्चा है कि मुंगेर लोक सभा सीट पर राजद उन्हें टिकट दे सकती है लेकिन उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसकी वजह से वो चुनाव नहीं लड़ सकते। इसलिए आनन-फानन अशोक महतो  ने 2 दिन के अंदर शादी कर ली है. कयास हैं कि यह शादी उन्होंने इसलिए की कि जिससे उनकी पत्नी यहां से चुनाव लड़ सकें.

लालू कह चुके हैं लोकसभा टिकट देने की बात

बताते चलें कि कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अशोक महतो को बुलाकर कहा था कि चुनाव लड़ो, साथ ही लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि चुनाव में किसी भी तरह का कोई मुद्दा न बने इसके लिए आप शादी कर लो। महतो शादीशुदा नहीं थे। उन्हें डर था कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो कोई न कोई कहानी बनाकर नॉमिनेशन रद्द न हो जाए, इसलिए सेफ साइड खेलने के लिए उन्होंने दो दिन के अंदर शादी कर ली।

बख्तियारपुर करौटा में की शादी

बताया जाता है कि अशोक महतो को शादी के लिए पहले तो लड़की नहीं मिल रही थी। खोजबीन के बाद मंगलवार की देर रात उनकी शादी की खबर आई है। लड़की लखीसराय की है और बख्तियारपुर करौटा में शादी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक महतो अब अपनी पत्नी को मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ाएंगे। वहीं वह शादी के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने भी पहुंचे हैं.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में बसने का अधिकार नहीं- केंद्र सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *