Bajaj लॉन्च कर रहा दुनिया की पहली CNG Bike और सबसे बड़ी पल्सर

Bajaj launching World's first CNG bike and biggest pulsar
World’s first CNG bike : वैसे तो आपने पेट्रोल या बैटरी से चलने वाली बाइक तो देखी होगी। मगर अब जल्द ही आपको मार्केट में CNG Bike भी देखने को मिलेगी। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारतीय कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी अगली तिमाही में यह बाइक लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
CNG Bike लॉन्च होने से ईंधन की लागत हो जाएगी आधी
वहीं बजाज ने कहा कि ईंधन की लागत और परिचालन लागत में 50 से 65 फीसदी की कमी आई। और ICE व्हीकल्स की तुलना में कार्बन उत्सर्जन कम था। क्योंकि सीएनजी प्रोटोटाइप में कार्बन डाई ऑक्साइड में 50 फीसदी, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75 फीसदी और गैर-मिथेन हाइड्रोकाबॉन उत्सर्जन में करीब 90 फीसदी की कमी देखी गई।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/farmers-protest-kisan-andolan-delhi-chalo-delhi-heavy-secuity-news-in-hindi/
बजाज लॉन्च करेगी दुनिया की सबसे बड़ी पल्सर
गौरतलब है कि बजाज ऑटो वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में ‘अब तक की सबसे बड़ी पल्सर’ भी लॉन्च करने जा रही है। वहीं कंपनी ने कहा कि उसका फोकस 125 सीसी से ऊपर के सेगमेंट पर बना हुआ है। आपको बता दें, बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी काफी काम कर रही है। साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूलू बाइक्स में अपनी हिस्सेदारी को भी बढ़ाया है।
बजाज ऑटो के शेयर में आई तेजी कहा जा रहा है कि बजाज ऑटो का शेयर (Bajaj Auto Share) बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बढ़त के साथ बंद हुआ था। अब यह शेयर 1.79 फीसदी या 146.65 रुपये की तेजी के साथ 8351.80 रुपये पर बंद हुआ था। और इस शेयर का 52 वीक हाई 8,650 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 3,692.15 रुपये है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर