राष्ट्रीय

खराब मौसम के बाद जम्मू-कश्मीर में 4 की मौत, हिमाचल में हाईवे बंद, जानें कैसा रहेगा मौसम

Jammu Kashmir House collapsed: 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, वहीं, राजस्थान (Jammu Kashmir) में तेज बारिश से फसल बर्बाद हो गई है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यहां आगे भी बारिश और ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन हो गया है, जिससे यहां सिरमौर जिले के शिलाई और पांवटा के बीच नेशनल हाईवे 707 बाधित है।

मां और तीन बेटियों की मौत  

हिमालयन रीजन पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसके चलते देश (Jammu Kashmir) में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और ओलावृष्टि हो रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में बिगड़े मौसम से जानमाल का नुकसान हुआ है। यहां जम्मू के चसाना गांव में शनिवार आधी रात के बाद एक घर अचानक भरभराकर ढह गया। जिसके मलबे के नीचे दबने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई।

बुजुर्ग दंपति घायल

चसाना गांव में एक अन्य मकान गिरने से बुजुर्ग दंपति घायल हुए हैं। दोनों फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। जम्मू पुलिस के अनुसार चसाना से सूचना मिली की एक मकान ढह गया है। मौके पर पहुंचे तो कच्चा मकान गिर गया था, जिसमें महिला फलाला अख्तर, उनकी बेटी नसीमा अख्तर, सफीन कौसर और समरीन अख्तर ने मौके पर दमतोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार समरीन दो माह की थी। अभी पुलिस बचाव कार्य ही कर रही थी कि पास में ही एक और मकान और ढह गया जिसमें बुजुर्ग कालू और उनकी पत्नी बानो बेगम घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-जय श्री राम का नारा लगाने पर Shah Rukh Khan के प्रति यूजर्स में जागा ‘अनंत’ प्रेम, बोले-जीत लिया दिल

राजस्थान में फसल बर्बाद

जानकारी के अनुसार पुल डोडा में रविवार को भूस्खलन हो गया। जिसमें पहाड़ से बड़े पत्थर सड़क पर जा रहे एक वाहन के ऊपर गिर पड़े। पुलिस के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में से एक शख्स को जिंदा बचाया गया है। वह चोटिल है, उसका इलाज चल रहा है। इसके अलावा राजस्थान के जालोर जिले के कई इलाकों में अभी तक 14 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिससे यहां रानीवाड़ा, लाखावास, मेडा गोलवाड़ा, रोपसी सेवाड़ा सांकड़ समेत अन्य गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है। किसानों के अनुसार जीरा की फसल पर ज्यादा नुकसान हुआ है, पानी पड़ने से वह बर्बाद हो गई।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button