मनोरंजन

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल पहुंची Manoj Bajpayee की The Fable, प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म

Manoj Bajpayee बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने ‘सत्या’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राजनीति’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही वह वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में भी नजर आए। अब अभिनेता राम रेड्डी द्वारा निर्देशित ‘द फैबल’ फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा।

प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म

मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘द फैबल’ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एनकाउंटर्स प्रतियोगिता के 74वें संस्करण में होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि ये पिछले 30 सालों में बर्लिनले के मुख्य प्रतिस्पर्धी वर्गों में से एक में प्रीमियर होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है।

शुरुआती दिन इसका शाम का प्रीमियर होगा, जो अधिकतर प्रत्याशित शीर्षकों के लिए आरक्षित है। 1994 में ‘शेल्टर ऑफ द विंग्स’ के बाद से मुख्य प्रतियोगिता में कोई भारतीय फिल्म नहीं गई।

खुश हैं अभिनेता Manoj Bajpayee

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘द फैबल’ के कलाकारों में शामिल होना एक शानदार अनुभव रहा है। राम रेड्डी जैसे रचनात्मक इंसान के साथ काम करना और पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउस द्वारा समर्थित ए-फेस्टिवल में भाग लेना बहुत प्रेरणादायक है।

इस फेस्टिवल में हमारी फिल्म की उपस्थिति भारतीय कहानी कहने की वैश्विक पहुंच और कलात्मक क्षमता का प्रतीक है’। बता दें कि इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोत्तमा शोम, हिरल सिद्धू और बाल कलाकार अवान पुकोट जैसे कई कलाकार हैं।

मनोज बाजपेयी का वर्क फ्रंट

मनोज बाजपेयी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में देखा गया था। इसमें वह एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के साथ मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे और यह ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई थी। वहीं, इससे पहले उन्हें फिल्म ‘जोरम’ में देखा गया था।

यह भी पढ़ें – Shimla: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम, CM ने जाखू मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar  

Related Articles

Back to top button