XPENG AEROHT: क्या आपको भी था इंतजार? लो आ गई हवा में उड़ने वाली पहली कार!, जल्द मिलेगी इस कार की डिलीवरी

XPENG AEROHT launched soon booking will start know price and specifications details in hindi
Share

XPENG AEROHT

अमेरिका के लास वेगास में इन दिनों कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो CES कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जा रहा है। वहीं Xpeng कंपनी ने इसी कार्यक्रम में अपनी एक शानदार कार(XPENG AEROHT) को पेश किया है।आपको बता दें कि यह कार कोई आम कार नहीं है। हवा में उड़ने वाली कार है। शो में एंट्री के बाद से ही कार ने अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है।

कब होगी लॉन्च

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपने इस कार के मॉडल को लेकर काफी सीरियस है। इसे लेकर कंपनी की योजना तैयार है। इस योजना के तहत इसे मार्केट में इस साल के अंत तक मार्केट में बुकिंग के लिए पेश कर दिया जाने वाला है। बुकिंग के बाद साल 2025 के तक कार को डिलीवर भी करवा दिया जाने वाला है।

भविष्य बदल देगी यह शानदार कार

अपनी इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार भविष्य को बदल देने में कारगर साबित होने वाली है। कार के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इसे कंपनी ने दो हिस्सों में बांटा है। जिसके तहत सड़क पर दौड़ने के अलावा हवा में भी उड़ने की सुविधा पेश की जा रही है। यानी एक ही कार से दो कार्य किए जा सकते हैं। सड़क पर दौड़ने के साथ-साथ इसे जरुरत पड़ने पर हवा में भी उड़ाया जा सकता है।

सुरक्षा में फिट है यह कार ?

कार को लेकर कई लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल पैदा हो रहे हैं। लेकिन यह कार सुरक्षा में भी एकदम फिट है। इस संबंध में कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है, कि इस कार को लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर को इस तरह से डेवलप किया गया है कि इसे प्राइवेट और पब्लिक दोनों ही क्षेत्रों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो इसे निजि रुप से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इसमें आपातकालीन स्तिथी, इमेरजेंसी या फिर रेस्क्यू ऑपरेशन के उपयोग में लाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में कंपनी ने इसका लाइव डेमो भी पेश किया है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki eWX: टाटा टिआगो के छूटे पसीने! मारुति की इस कार से होगी टक्कर, जल्द होगी लॉन्च

Tags: Automobile | हिन्दी ख़बर | Follow Us On