Sony Electric Afeela: सोनी की इस कार ने उड़ा दिए सबके होश! बेहद खास है यह इलेक्ट्रिक कार

Sony Electric Afeela launching price and specifications details
Share

Sony Electric Afeela

इन दिनों लास वेगास में CES शो का आयोजन जारी है। इस शो में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी इस शो में कर रही हैं। इस क्रम में Sony कंपनी भी शामिल हैं। बता दें कि शो के दौरान Sony कंपनी ने अपनी शानादार इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं। आइए विस्तार से आपको इस कार के बारे में बताते हैं।

Sony ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार?

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को Sony Electric Afeela के नाम से जान सकते हैं। अपकमिंग कार Sony Honda Mobility का ही पार्ट है। इस कार की खूबियों की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर की जा रही है। बता दें कि कार को मार्केट में बिना ड्राइवर के लाया गया है। आप सोच रहे होंगे कि यह एक ड्राइवर लैस कार यानी ऑटो पर आधारित होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

कार की इस खूबी की हो रही चर्चा

इस समय जिस खूबी की सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वो है रिमोट कंट्रोल जी हां यह कार रिमोट के जरिए आसानी से कंट्रोल की जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इस कार को स्टेज पर भी Sony PlayStation 5 के डुअल सेंसर कंट्रोलर के जरिए लाया गया था। जिसने सभी को चौंका डाला हैं।

कार में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज

कंपनी ने इस शो के जरिए कार को डेमो के रूप में पेश किया है। इससे पूर्व में भी कंपनी CES कार्यक्रम के जरिए ही इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश कर चुकी है। बीते दो मॉडल को देखते हुए कहा जा सकता है कि डिजाइन में अधिक बदलाव नहीं किया गया है। चूंकी टेक्नोलॉजी में इस कार ने आगे बढ़ते हुए कमाल दिखाया है। इसी के तहत सुरक्षा में भी ख्याल रखते हुए यह कार काफी आगे रहने वाली है। वहीं होंडा और सोनी ने साझेदारी में इस कार को बनाया है।

यह भी पढ़े: Realme 12 Pro Series: कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की कंफर्म, तीन नए स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar