Aditya-L1: अपने लक्ष्य पर पहुंचा आदित्य एल-1, शिवराज बोले- ‘भारत का सूर्य नमस्कार…’

Aditya-L1: इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 6 जनवरी को लैग्रेंज प्वाइंट में दाखिल हो गया है। आदित्य एल-1 पिछले साल सितंबर में आंध्र प्रदेश के हरिकोटा से लॉन्च किया गया था। जो आज अपनी आखिरी और जटिल प्रक्रिया से गुजरा है।
वहीं अब इसरो की सफलता को लेकर बधाई देने को दौर शुरू हो गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
भारत का सूर्य नमस्कार
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2024
Aditya-L1 पहुँचा मंज़िल पर
नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए इसरो ने एक बार फिर देशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए @isro की पूरी टीम को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं। https://t.co/HmDXAp8xGD
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स हैंडल पर लिखा, “भारत का सूर्य नमस्कार. आदित्य-एल1 पहुंचा मंजिल पर. नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए इसरो ने एक बार फिर देशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए इसरो की पूरी टीम को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं।”
सीएम शिवराज ने आगे कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने अपने परिश्रम और प्रतिभा से नया इतिहास रचा है. ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्र जीवन की चिरंजीव चेतना बन जाती हैं. इस बड़ी उपलब्धि ने एक बार फिर भारत के सामर्थ्य से विश्व को परिचित कराया है। प्रत्येक भारतीय को गौरव से भर देने वाला यह क्षण विकसित भारत के शंखनाद का अवसर है. सभी देशवासियों को बधाई।”
ये भी पढ़ें:Mallikarjun Kharge प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं?